बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद सौदागरान स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में धार्मिक टिप्पणी की गई। हमारे समाज के लोगों के साथ हो रहे अन्याय नहीं रुके तो समाज के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। मौलाना तौकीर ने कहा कि हमारे समाज के लोगों पर हमलों पर न तो सरकार ने कोई सख्ती दिखाई और न ही सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया। कुछ संगठन देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी या बुजदिली न समझा जाए। जिस दिन हमारा समाज हमारे नियंत्रण से बाहर हो गए, हालात गंभीर हो जाएंगे। जिस दिन लोग सड़कों पर आ गए सरकार संभाल नहीं पाएगी। मौलाना ने कहा राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। यह केवल एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि ये पूरे देश का मु...