बरेली, दिसम्बर 26 -- नवाबगंज। बांग्लादेश का पुतला फूंकने के दौरान दूसरे धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर हुई युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने 10 लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के खतौआ गांव के विनोद कुमार ने बांग्लादेश में हुई हिंदू युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार को गांव के मूलचंद के साथ बांग्लादेश का पुतला फूंका था। इस दौरान वह दूसरे धर्म के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर गाली गलौज कर रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को विनोद कुमार बरखन चौराहे से गुजर रहा था। तभी आसिफ, शोहेल, मोहम्मद शाहिद, साजिद, अल्ताफ, आरिफ, सलीम, अजरुद्दीन व 50 अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसकी रिपोर्ट उसके भाई कृष्ण कुमार की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष के सरीफ अहमद ने...