गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सिख धर्म के संस्थापक सतगुरु श्री गुरुनानक देव महाराज जी के प्रकाशपर्व को लेकर गुरुद्वारा जटाशंकर में पिछले एक माह से लगातार विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिता बेहद प्रेरक रही। एकस सिंह, अंगदजीत सिंह, अर्जन जीत सिंह, निहित मल्होत्रा, आदित्य कश्यप, परमीत सिंह, प्रभजोत कौर ने कीर्तन गायन, काव्य पाठ, व्याख्यान और गुरुबाणी पाठ सुनाकर सबका दिल जीत लिया। प्रतिभागियों को गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में चार नवंबर को सुबह परंपरागत निशान साहिब के वस्त्र बदलने की सेवा होगी और शाम 6:30 से बाहर से आए विश्वप्रसिद्ध रागी जत्थे औ...