बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गुर्जर कॉलोनी में एक मकान में सामूहिक धार्मिक गतिविधियां संचालित करने की शिकायत मोहल्लेवासियों ने थाना दिवस में की थी। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम संतोष कुमार और सीओ पूर्णिमा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीरता से जांच की। एसडीएम संतोष कुमार ने मकान में रह रहे लोगों को निर्देशित किया कि वह समूह में धार्मिक गतिविधियों का आयोजन न करें। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा इस प्रकार की गतिविधि पाई गई तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मकान में लगाए गए लाउडस्पीकर को भी तत्काल हटवा दिया गया। अफसरों ने वहां रह रहे लोगों को निर्देश दिए कि आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। प्रशा...