शामली, नवम्बर 10 -- थाना भवन नगर में विभिन्न आयोजनों को कर चुकी का भव्य आयोजन करने वाली श्री सनातन शिव शक्ति हनुमान मंडल समिति द्वारा अब सामाजिक कार्यों में भी प्रतिभागी किया जाएगा समिति की बैठक में निर्णय लेते हुए समिति की मजबूती को पदभार तय किए गए। थाना भवन नगर के मोहल्ला शाहलाल निवासी तुषार शोरूम व्यापारी योगेश तायल के आवास पर श्री सनातन शिव शक्ति हनुमान मंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बोलते हुए पूर्व प्रधानाचार्य रवि तायल ने कहा कि समिति द्वारा गत तीन महापूर्व शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया था जो भव्य रूप से सफल संपन्न हुआ। इसके अलावा महा रुद्राभिषेक व महाकाल यज्ञ कार्यक्रम में भी नगर व क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। समिति द्वारा सर्वसम्मति से सुरेंद्र गर्ग बबली को अध्यक्ष, प्रभात ताय...