कटिहार, अप्रैल 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सार्वजनिक दुर्गमन्दिर के प्रांगण में रविवार को शिव शिष्य परिवार और हरीन्दानन्द फाउन्डेशन के तत्वावधान में एक जिला स्तरीय बैठक सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिव शिष्य और शिष्याओं के साथ-साथ बंगाल से भी अनेक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिव शिष्यों के कार्यों को तीव्र गति प्रदान करना और शिव के आध्यात्मिक मार्गदर्शन को जन-जन तक पहुंचाना था। संगोष्ठी में रानीपतरा पूर्णियां से आए अशेष कुमार आशीष ने कहा कि हम सभी को शिव की ओर बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने शिव के गुरु स्वरूप को जनमानस में स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...