सुपौल, जनवरी 11 -- सुपौल, एक संवाददाता किसी भी धार्मिक कथा से भारतीय सभ्यता और संस्कृति को मजबूती मिलती है और जीवन में शांति की अनुभूति होती है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सह सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी ने कहीं। मरौना प्रखंड स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में श्री महामंडलेश्वर श्रीदेव नारायण दास जी महाराज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मिथिला-कोसी एवं कमला क्षेत्रीय विरक्त बावन मंडली रामानन्दी कथा के भव्य आयोजन के क्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहमानी ने हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित किया। कहा कि रामानंदी कथा का अर्थ केवल पौराणिक रामायण (राम-सीता-रावण की कहानी) नहीं है, बल्कि संत रामानंद के जीवन, उनके सिद्धांतों, उनके द्वारा स्थापित भक्ति मार्ग और उनके अनुयायियों (रामानंदियों) द्वारा किए जाने वाले राम-भक्ति के प्रचार से जुड़ी कथाओ...