रुद्रपुर, मई 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पहल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तृतीय बैसाख महोत्सव-2025 में धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। रविवार को नैनीताल मार्ग स्थित द मेट्रोपोलिस मॉल में बैसाख महोत्सव का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मेयर विकास शर्मा, स्वामी शिवानंद महाराज, महंत विक्रमजीत सिंह और शोमानंद सरस्वती महाराज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। महोत्सव की शुरुआत में रोहित बनोतरा डांस एकेडमी के कलाकारों ने देवी सरस्वती और गणेश जी की वंदना पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। वहीं जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने नारी सम्मान को समर्पित प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी। मीरी पीरी खालसा अकादमी के छात्र-छात्राओं ने कोई बोले राम राम कीर्तन गाकर समरसता क...