रिषिकेष, जुलाई 1 -- लोक गायक और साहित्यकार विनोद बिजल्वाण के एलबम भगवान घंटा करण देवता की गाथा का विमोचन नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने मंगलवार को किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के देवी-देवता हमें आत्मबल के साथ-साथ संस्कृति और हमारी धार्मिक एकता से जोड़ते हैं। मुनिकीरेती स्थित पीतांबर पीठ आंनद विहार में आयोजित कार्यक्रम में ऑडियो वीडियो विमोचन के अवसर पर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वान ने कहा कि विनोद बिजल्वाण एक बहुत उच्च स्तरीय लोक गायक और रचनाकार है। उन्होंने हमेशा संस्कृति के संवाहक के रूप में काम किया है। कार्यक्रम संयोजक दिनेश सेमल्टी ने कहा कि साहित्य हमेशा समाज को जोड़ने का काम करता है और यह हमारी संस्कृति का एक अंग है। लोग गायक विनोद बिजल्वाण ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा सार्थक और सही गीत संगीत को जनता ...