सहरसा, नवम्बर 3 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सरडिहा पंचायत के जमुनिया सरडिहा स्थित श्रीश्री 108 लक्ष्मीनारायण गौशाला मेला का शुभारंभ धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ हुआ। चार दिवसीय यह पारंपरिक मेला वर्षों से क्षेत्र की धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा का जीवंत प्रतीक बना हुआ है। मेला के उद्घाटन के साथ ही पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल व्याप्त हो गया। मंदिर परिसर में राधे-कृष्ण सहित विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिनके दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिनभर मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और आरती की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मेला मैदान में मनोरंजन और व्यापार का भी खासा रौनक देखने को मिला। मिठाई, खिलौने, सौंदर्य प्रसाध...