जामताड़ा, सितम्बर 1 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। धार्मिक उन्माद फैलाने, पुलिस बल पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण की अदालत ने सोमवार को सात आरोपियों को दोषी करार देते हुए कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह का है, जहां 27 जनवरी 2023 को सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में तनाव हुआ था। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने विसर्जन जुलूस के रास्ते का विरोध किया। इसी दौरान पुलिस बल पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया गया था। साथ ही भीड़ ने पुलिसकर्मियों से इंसास राइफल और मैगजीन भी छीन ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...