प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- लक्ष्मणपुर। धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक लीलापुर खास निवासी रमेश मौर्य की ओर से बुधवार देर शाम गांव में अफवाह फैलाई गई कि कुछ दिन पूर्व नदी के समीप जो धार्मिक स्थल की मूर्ति खंडित हुई थी, उसे गांव के एक परिवार वालों ने किया था। जांच में पुलिस टीम को मूर्ति सही दशा में मिली और आरोप गलत पाया गया। लीलापुर एसओ मनोज पांडेय ने बताया की रंजिश के चलते झूठी शिकायत कर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...