महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के बरवां भोज गांव में शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति द्वारा विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिए जाने के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कस्बे के निवासी सर्वेश गौतम की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध धार्मिक उन्माद फैलाने से संबंधित मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है। गाजीपुर जनपद के थाना मरदह क्षेत्र के गांव दुरघुसी निवासी एक शख्स पिछले कई वर्षों से बरवां भोज गांव के एक मकान में किराए पर रहकर क्षेत्र में ही कारोबार करता है। शुक्रवार की शाम उसके द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वीडियो वायरल करने का आरोप लगा। हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता का हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता...