सहरसा, दिसम्बर 14 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के विस्तार एवं सामाजिक धार्मिक आस्था से जुड़े स्थलों के विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। नगर परिषद द्वारा लगभग 13 लाख रुपये की लागत से मुक्ति धाम में चहारदीवारी एवं चबूतरा निर्माण कार्य कराए जाने की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के पूरा होने से अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को होने वाली असुविधाओं से राहत मिलेगी तथा परिसर का समुचित और सम्मानजनक विकास हो सकेगा। इस भूमि में चहारदीवारी निर्माण को लेकर नप के विशेषज्ञ कर्मी भूमि सीमांकन का कार्य शुरू भी कर दिया है। मालूम हो कि उक्त मुक्ति धाम के लिए स्वर्गीय सूर्य बरेय मोदी द्वारा साढ़े चार कट्ठा भूमि दान में दी गई थी। उनके इस सामाजिक योगदान को नगर परिषद एवं स्थानीय नागरिक आज भी...