बेंगलुरु, अप्रैल 25 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के लगातार मंदिर दौरों और धार्मिक गतिविधियों ने उनकी अपनी पार्टी के भीतर बेचैनी पैदा कर दी है। शिवकुमार ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक से पहले चामराजनगर में श्री माले महादेश्वर मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने हुलिवाहन महादेश्वर रजत रथ यात्रा के दौरान दंडुकोला सेवा में हिस्सा लिया और मठाधीश श्री शांतमल्लिकार्जुन स्वामी से भेंट की। इसके अलावा, उन्होंने माले महादेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह दौरा उनके जनवरी से शुरू हुए आध्यात्मिक संपर्क अभियान की ही एक कड़ी है। पिछले सप्ताह उन्होंने श्री क्षेत्र धर्मस्थल में भगवान मंजुनाथ को पूजा अर्पित की थी। इससे पहले वे प्रयागराज में कुंभ मेले में डुबकी लगा चुके हैं और ईशा फाउंडेशन में महाशिवरात्रि समारोह में केंद्र...