पीलीभीत, जून 22 -- पूरनपुर। कोतवाली की दीवार पर भगवान श्री राम का दरबार लगाए जाने का अब विरोध शुरु हो गया है। इसको लेकर धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिकाध्यक्ष की ओर से काफी काम किए जा रहे है। पालिका की ओर से इसी के तहत कोतवाली की दीवार पर भगवान श्रीराम का दरबार लगाया था। इस सम्बंध में कई लोग शनिवार को एसडीएम अजीत प्रताप सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने कोतवाली की दीवार पर भगवान श्री राम का दरबार लगाए जाने का विरोध किया। आरोप लगाया गया कि रामदरबार मंदिर और मठों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही लगाया जाता है। उसके आस पास विशेष स्वच्छता और साफ सफाई रखी जाती है। कोतवाली की दीवार पर लगे दरबार के आस पास गंदगी होने से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। लोगों ने दीवार ...