नैनीताल, सितम्बर 13 -- नैनीताल। मल्लीताल स्थित गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने एक युवक पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सभा के सचिव अमनप्रीत सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। अमनप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि संबंधित युवक सिख वेशभूषा धारण कर क्षेत्र में घूम रहा है और पूछताछ करने पर स्वयं को धर्म परिवर्तन कर सिख बताता है। लेकिन सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में वह विभिन्न धर्मों के आयोजनों में अलग-अलग वेशभूषा में नजर आता है। सभा पदाधिकारियों ने इसे आस्था से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई की मांग की है। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...