बांका, जुलाई 4 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। सावन माह की शुरुआत के साथ ही सुल्तानगंज से देवघर तक फैला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला एक बार फिर देश-विदेश के श्रद्धालुओं और व्यापारियों से गुलजार होने को तैयार है। यह मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक बहु-राज्यीय आर्थिक उत्सव भी बन चुका है, जिसमें हजारों लोगों की रोजी-रोटी और अरबों के व्यापार का सिलसिला जुड़ा होता है। सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर तक करीब 105 किलोमीटर लंबे कांवरिया पथ में बांका जिले के 54 किलोमीटर हिस्से में इस वर्ष 10 अरब रुपये से अधिक के व्यापार की उम्मीद की जा रही है। पिछले वर्ष की रिपोर्ट के अनुसार, 50 लाख से अधिक श्रद्धालु इस मार्ग से गुजरे थे और इस बार भी लगभग इतनी ही संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके आधार पर बड़े व्यापारिक आंकड़े तय ...