रामगढ़, अगस्त 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । नगर परिषद अंतर्गत प्रेमनगर पारडीह महावीर मंदिर में 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो ने किया। हरिकीर्तन का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों के बीच भक्ति की भावना का प्रसार होता है। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों में काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं। जिससे उनके बीच भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इस भावना से समाज एकजुट रहता है और जरूरत के समय लोग एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहते हैं। मनोज कुमार महतो ने कहा की इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से लोगों में देवी-देवताओं के प्रति आस्था की भावना बढ़ती है। अखंड...