लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- शारदानगर थाना क्षेत्रके कालीपुरवा मजरा उमरिया के तमाम ग्रामीण सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर गांव के कुछ लोगों पर धार्मिक आयोजन में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शिव मंदिर है। मंदिर परिसर में एक कुआं है जहां विवाह सहित अन्य कार्यक्रम पूर्वजों से होते आ रहे है। इसी मंदिर परिसर में वर्ष 2014 से वह लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं। इस वर्ष भी आयोजन कराने जा रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया और आयोजन नहीं करने दिया। पुलिस से लेकर एसडीएम से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने कार्रवाई करने व आयोजन कराने की मांग की। इस दौरान रमाकांत मौर्या, आशाराम, चेतराम, पप्पू लाल, छोटेलाल, राम प्रसाद, अरुण, रोहित, शिवकुमा...