अमरोहा, नवम्बर 22 -- हसनपुर,(अमरोहा) संवाददाता। धार्मिक आयोजन में जा रही कक्षा आठ की छात्रा का गांव निवासी तीन बच्चों के पिता ने अपहरण कर दुष्कर्म किया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व पाक्सो एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 14 वर्षीया किशोरी बीती 10 नवंबर की शाम गांव में आयोजित धार्मिक आयोजन में जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में मिले गांव निवासी तीन बच्चों के पिता ने उसका अपहरण कर लिया। कई दिन तक उसे बाहर रखा। बाद में पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और मामले की जानकारी दी। परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व पाक्सो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। आरो...