नोएडा, मार्च 2 -- -सोसाइटी में रविवार को धार्मिक आयोजन के लिए लोगों के एकत्रित होने के बाद शुरू हुआ विवाद -सोसाइटी के लोगों के विरोध के बाद सार्वजनिक स्थल पर अब नहीं होगा धार्मिक आयोजन नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में रविवार सुबह सोसाइटी के लोगों ने हंगामा किया। सोसाइटी परिसर में एक धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों ने हंगामा किया। सोसाइटी के क्लब और पार्क में हंगामा हुआ। बढ़ते हंगामे को देखते हुए लोगों ने पुलिस को बुलाया लिया। पुलिस को आने के बाद हंगामा कुछ शांति हुआ। अंत में सोसाइटी के सार्वजनिक स्थल पर किसी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं होगा, इसके बाद लोग शांत हुए और अपने घर चले गए। पारस टिएरा सोसाइटी में करीब चार हजार फ्लैट है। सोसाइटी में वन बीएचके से लेकर पेंटा हाउस तक है। इनकी कीमत भी 45 लाख रुपये लेकर दो करोड...