सहारनपुर, अगस्त 7 -- धार्मिक आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच चल आ रहा विवाद आपसी सहमति के बाद निपट गया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर दो पक्षों के बीच कार्यक्रम आयोजन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल आ रहा था। थाना परिसर में दोनों पक्षों की बुलाई गई मीटिंग के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है। इस मामले में एक पक्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रामलीला भवन परिसर में करना चाहता था। वहीं दूसरे पक्ष श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर रहा है। पहला पक्ष चाहता था कि कई सालों से जो कार्यक्रम श्री रामलीला भवन परिसर में आयोजित किया जा रहा है इस बार भी वहीं पर हो लेकिन दूसरे पक्ष का कहना था कि रामलीला भवन परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर दोनों पक्ष प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। कल ...