लातेहार, जनवरी 10 -- लातेहार,प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख और समृद्धि आती है। उन्‍होने कहा कि धार्मिक आयोजनों से वातावरण में एक सकारात्‍मक उर्जा का संचार होता है और इससे नकारात्‍मकता समाप्‍त होती है। पूर्व मंत्री श्री राम शनिवार को शहर के बााजरटांड़ के प्राचीन शिव मंदिर स्थित श्री शवि शनिदेव मंदिर के छठे वार्षिकोत्‍सव के मौके पर भंडारा के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले उन्‍होने दीप प्रज्‍जवलित कर भंडारा का शुभारंभ किया। श्री राम ने मंदिर समिति के सदस्‍यों को इस आयोजन के लिए धन्‍यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सोहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है और भाइचारे की भावना प्रबल होती है। मौके पर राजधनी प्रसाद यादव, मंदिर समिति के अध्‍यक्ष निर्मल कुमार महलका, रामनाथ अग्रवाल, म...