रांची, जून 28 -- रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) की ओर से धार्मिक आयोजनों के लिए निर्धारित की गई शर्तों पर पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि लगाई गई शर्तें अनुचित और एकतरफा हैं। रामनवमी, सरहुल और मुहर्रम जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने शर्त रखी है कि झंडों की ऊंचाई 13 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। शंकर प्रसाद के अनुसार, यह शर्त विभाग की तकनीकी कमियों को धार्मिक आयोजकों पर थोपने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जब विभाग खुद 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पाता है, तो आयोजनों पर इस तरह की शर्तें लगाना न्यायसंगत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...