हरिद्वार, जुलाई 4 -- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज ने शुक्रवार को कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से प्रवाहित होने वाली सकारात्मक ऊर्जा पूरे विश्व में शांति और समरसता का वातावरण बनाएगी। उन्होंने जूना अखाड़ा स्थित सिद्धपीठ मायादेवी मंदिर में आयोजित विशेष धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर संतों को संबोधित किया। कहा कि परमार्थ को जीवन का लक्ष्य मानने वाले संतों के सान्निध्य में संपन्न होने वाले अनुष्ठान न केवल आध्यात्मिक बल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि जब संत महापुरुष किसी कार्य के लिए एकजुट होते हैं तो उसका प्रभाव व्यापक और कल्याणकारी होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...