मुंगेर, फरवरी 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के सदर बाजार स्थित श्रीश्री 108 योगमाया बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा स्थल परिसर में एक महिला श्रद्धालु की गले की चेन स्नेचिंग की घटना हुई। श्रद्धालुओं के अत्याधिक भीड़ के कारण चोर, उच्चकों ने घटना को अंजाम देने में कामयाब हो गया है। इस बावत धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान सह सदर बाजार निवासी पुष्पा देवी की बहन किरण देवी बताया कि पूजा क्रम में ही किसी ने गले का सोने का चेन स्नेचिंग कर ली गयी है। स्नेचिंग के पहले धक्का-मुक्की हुई, तथा पल झपकते ही ध्यान बंटने पर चेन उड़ा ले गए। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक से सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चोर की शिनाख्त कराने की मांग पुलिस से की है। इधर, कार्यक्रम संयोजक मंहत डॉ. मनोहर दास ने बताया कि पिछले द...