रुद्रप्रयाग, अप्रैल 6 -- दरमोला गांव की ऊंचाई पर स्थित मां उफराई देवी मंदिर में चल रहा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्णाहूति के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने मां से आशीर्वाद लिया। वहीं भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जबकि हरियाली का भी वितरण किया गया। उफराई देवी विकास समिति के सहयोग से उफराई देवी मंदिर में चल रही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रविवार को संपंन हो गया। इस दौरान 40 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। अंत में सभी भक्तों को जौ की हरियाली को प्रसाद के रूप में बांटा गया। विभिन्न गांवों की महिलाओं ने कीर्तन-भजन कर यहां के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अंतिम दिन एक डेढ हजार से अधिक भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। भरदार क्षेत्र के दरमोल...