सिद्धार्थ, फरवरी 17 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के सोनखर गांव के श्रीराम जानकी मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को लेकर सोमवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष सिर पर कलश लेकर जल भरने धनुवाडीह स्थित राप्ती तट पर रवाना हुईं। सोनखर में श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद अखंड रामायण पाठ व भंडारा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। सुबह करीब नौ बजे से ही मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। इसके बाद कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सोनखर गांव से धनुवाडीह के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु श्रीराम का जयकारे लगाते हुए पैदल राप्ती तट पर पहुंचे। जहां पर विधिविधान से कलश में जल भरा...