पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर नगर पंचायत के अति प्राचीन श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ का समापन धार्मिक अनुष्ठान के साथ हो गया। श्रीविष्णु महायज्ञ के समापन के मौके पर यज्ञ स्थल पर सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया। इस दौरान प्रकांड विद्वान पंडितों के साथ यजमानों ने हवन कार्य में हिस्सा लिया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किये जा रहे हवन के दौरान समूचा यज्ञ स्थल आध्यत्मिक बना रहा। आयोजन कमेटी के द्वारा श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्री विष्णु महायज्ञ समापन के उपरांत यज्ञ स्थल पर स्थापित सभी देव प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराते हुए विसर्जन किया गया । इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गय...