शामली, मई 6 -- नगर की सरस्वती बिहार कालोनी के शिव मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठानो हवन पूजन के बीच श्री राम दरबार, लक्ष्मी नारायण, दुर्गा माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई प्राण प्रतिष्ठ के पश्चात सोमवार को महाआरती, भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रृद्धालु नर नारियो ने पुष्प वर्षा कर भजनो के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। विगत एक सप्ताह से मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठ अनुष्ठान प. देवेन्द्र शर्मा, प. हरिओम शर्मा के सानिध्य मे विद्वान पड़ितो द्वारा कराया जा रहा था। सोमवार को श्री राम दरबार, लक्ष्मी नारायण भगवान, माँ भगवती की प्रतिमाओं को धार्मिक अनुष्ठानो हवन, पूजन के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई तथा महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के साथ साथ ग्रामिण अंचल से आये श्रृध्धालुओं नर नारियो ने सहभागिता कर पुष्पवर्...