अयोध्या, अक्टूबर 1 -- अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन के प्रांगण में मंगलवार को मां शांति उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्रो. अभय कुमार सिंह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक बसंत राम ने अखंड दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थापक बसंत राम ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों का नृत्य, पक्षियों के संरक्षण हेतु पानी का प्याला और घोंसला वितरण, पर्यावरण को देखते हुए तुलसी वृक्ष वितरण, पर्यावरण जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता, अवधी गायन, कवि सम्मेलन हुआ। इस मौके पर राजेश चौबे, आकाश गुप्ता सुरेंद्र उपाध्याय अमरेश चन्द्र मिश्रा आदि ने अपने विचार रखें। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...