देहरादून, जुलाई 28 -- मनसा देवी हादसे के बाद एमडी यूपीसीएल ने दिए निर्देश सभी मुख्य अभियंताओं को ऑडिट सुनिश्चित कराने के निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। मनसा देवी हादसे के बाद एहतियातन एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने सभी धार्मिक, पर्यटन स्थलों वाले क्षेत्रों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए। सभी मुख्य अभियंताओं को ऑडिट सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए समय पर रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराने पर जोर दिया। एमडी यूपीसीएल ने बताया कि प्रदेश भर के प्रमुख तीर्थस्थलों, पर्यटन स्थलों, नगरों, कस्बों, मेला, उत्सव स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। ताकि आम जनता को सुरक्षित, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। सभी मुख्य अभियन्ता वितरण गढ़वाल, हरिद्वार, कुमाऊं, रूद्रपुर जोन को निर्...