बिजनौर, जुलाई 4 -- गुरुवार की सुबह गांव धारूपुर के गुलदार प्रभावित जंगल मे क्षेत्रीय वन दारोगा व वन कर्मियों की टीम ने गांव प्रधान सागर सिंह एव ग्रमीणों के साथ कॉम्बिंग की। दुपहर के बाद कि गयी कॉम्बिंग के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने ग्रमीणों को सलाह दी कि वह समूह के साथ जंगल जाएं। काम करते समय जागरूकता के साथ आपस मे बोलते व वार्ता करते रहे। दस वर्ष पहले गुलदार ने चार किये थे घायल धारूपुर में दस वर्ष पहले गुलदार ने घेराबंदी के दौरान चार ग्रमीणों को घायल कर दिया था। ग्रामप्रधान सागर सिंह, त्रिलोकी सिंह व सचिन चौह आदि ग्रमीणों का कहना है कि उस दौरान घायल ग्रमीणों को मुआवजे के बजाय उल्टे मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...