धनबाद, अगस्त 4 -- चासनाला, प्रतिनिधि। नूनूडीह स्थित अम्बेडकर यूनिटी क्लब में रविवार को धारी विकास मंच की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कमेटी व प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में मंच को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। वही सितम्बर को पटना के रविन्द्र भवन में अधिकार सम्मान सम्मेलन आयोजित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अपना हक अधिकार व समाज में सम्मान के लिए सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाएं, पुरूष और युवाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करना होगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय धारी विकास मंच के संस्थापक भिखारी रामधारी, सीताराम धारी, रामा नन्द राम, गुड्डू कुमार धारी, जितेंद्र कुमार धारी, विजय धारी, अनिरुद्ध धारी, लक्ष्मण धारी, गौत...