नैनीताल, जून 17 -- मुक्तेश्वर। धारी में मंगलवार को सड़क के नीचे जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति के बेसुध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12.30 बजे धारी में सड़क से 5 मीटर नीचे मझेला वन पंचायत में एक व्यक्ति को बेसुध हालत में पड़ा देखा। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने इसकी सूचना मुक्तेश्वर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यक्ति को जंगल से रेस्क्यू कर सीएचसी पदमपुरी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई विजय कुमार ने बताया मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक ने नीले रंग जीन्स, हल्के गुलाबी रंग का प्लेन शर्ट पहना हुआ है। उसके गले में नारंगी रंग गमछा और पैर में काला जूता पहना हुआ है।

हिंद...