नैनीताल, सितम्बर 16 -- नैनीताल। धारी ब्लॉक में जन समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायत मज्यूली के पंचायत घर में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख भावना और एसडीएम केएन गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया। ब्लॉक प्रमुख भावना ने कहा कि सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनमें महिलाओं, गरीबों, किसानों और कमजोर वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया गया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए घसियारी कल्याण योजना और मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना, किसानों के लिए पीएम-किसान और स्वरोजगार के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना आदि का लाभ पहुंचाया जा रहा है। शिविर में 21 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें आपदा से हुए नुकसान, विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती किए जाने, सड़क सुधारीकरण एवं मरम्म...