नैनीताल, सितम्बर 6 -- मुक्तेश्वर। धारी, धानाचूली, मुक्तेश्वर क्षेत्र में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। विकास खंड धारी के ज्येष्ठ प्रमुख नन्दा बल्लभ बृजवासी ने बताया कि इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने प्रशासन से सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। धारी क्षेत्र में गांवों के पैदल मार्ग व लिंक मार्ग खराब हो चुके हैं। सड़कों में गड्ढे व जलभराव की समस्या है। बताया कि समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को ज्ञापन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...