नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर सोमवार को धारी ब्लॉक में शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने, वार्षिक स्थानांतरण लागू करने और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद की। पुष्पेश सांगा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित होना पड़ रहा है। डॉ. राजेश पांडे ने आरोप लगाया कि सरकार हठधर्मिता के साथ कार्य कर रही है, जबकि मुकेश फुलारा ने कहा कि शिक्षकों के प्रति सरकार का रवैया तानाशाहीपूर्ण है। गौरीशंकर कांडपाल ने विभाग को शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उदासीन बताया। वहीं, राजेंद्र सिंह परवाल ने शिक्षक संगठनों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। धरना-प्रदर्शन में राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष ...