नैनीताल, नवम्बर 3 -- मुक्तेश्वर, संवाददाता। धारी क्षेत्र की ग्राम पंचायत शशबनी के हिमगिरी स्टेडियम लेटीबुंगा में सोमवार को बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। जिसमें सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन सुविधा एवं कल्याण शिविर के रूप में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन न्याय पंचायत चौखुटा धारी क्षेत्र के तहत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख धारी भावना आर्या ने की। शिविर में जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, पशुपालन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा कृषि विभाग सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाए। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने शशबनी पेयजल योजना से संबंधित समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। ग्रामीणों ने मुक्तेश्वर, धारी, सुंदरखाल और परबड़ा क्षेत्रों में जल संस्थान...