पटना, जून 23 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण का बलिदान दिया। आज हम उनके कृतित्व को याद कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से बड़ी और सच्ची श्रद्धांजलि उनके प्रति और कुछ नहीं हो सकती। उनकी चाहत थी कि इस देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान हो। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्मृति दिवस को डॉ. जायसवाल संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जायसवाल ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों, जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के लिए उनके बलिदान और भाजपा की वैचारिक...