बक्सर, जून 23 -- बक्सर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता डॉ.राजेश मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। स्व.मुखर्जी एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा देकर जम्मू-कश्मीर को भारत में एकीकृत करने की वकालत की थी। धारा 370 को समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व.मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुखर्जी ने ब्रिटिश सरकार की भारत विभाजन की योजना का विरोध करते हुए बंगाल और पंजाब के विभाजन की मांग की थी। विदित हो कि, 1951 में मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की। मुखर्जी को 1953 में बिना परमिट के कश्मीर में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में जेल में ही उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर संजय पाठक...