गोरखपुर, अगस्त 4 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के सिरसिया गदाई उर्फ बरगदही निवासी राम आशीष ने पुलिस को तहरीर देकर धारा 24 के तहत पैमाइश कर पत्थर लगाकर सीमांकन कर दिया गया था। मगर उक्त पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रामअशीष के जमीन का धारा 24 की कार्यवाही पूरी करते हुए एसडीएम के निर्देश पर राजस्व कर्मियों ने 26 जून को पत्थर गड़वा दिया था। आरोप है कि 27 जून को जब वह अपने जमीन पर कार्य करने गया तो विमला देवी, विकास, किशुन व ब्रहामन्नद सरकारी पत्थर उखाड़ कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...