बक्सर, जुलाई 18 -- बक्सर। राजपुर प्रखंड के खीरी पोस्ट के मांगोडिहरी गांव निवासी परिवादी लक्ष्मण राय द्वारा धारा 107 यानी बीएनएसएस की धारा 126 की अनुशंसा राजपुर थाना द्वारा नहीं भेजने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था। जिसे सदर एसपीजीआरओ विद्यानाथ पासवान की अगुआई में शुक्रवार को सफल निष्पादन किया गया। बताया कि परिवाद के लोक प्राधिकार थानाध्यक्ष, राजपुर को परिवाद पत्र की प्रति संलग्न करते हुए सूचना निर्गत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...