मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को मासिक क्राइम मीटिंग हुई। अध्यक्षता करते हुए सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दागी चरित्र वाले अपराधियों के विरूद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनें, शराब व आग्नेयास्त्र कारोबार पर नियंत्रण के लिए लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया। थानों में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने के अलावा वारंट व कुर्की का तामिला सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग में अनुमंडल अन्तर्गत सभी थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...