बिजनौर, मई 1 -- दो सप्ताह से लापता अधेड़ का शव नदी किनारे पड़ा मिलने से घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार लापता की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं थी। कल्लूवाला-भिक्कावाला मार्ग पर पुल के नजदीक धारा नदी में राहगीरों ने एक शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान लापता गांव कल्लूवाला निवासी अमर सैनी (55 वर्ष) पुत्र अनूप सिंह के रूप में हुई। मृतक के पुत्र राजू सैनी ने बताया कि वह लगभग 15-16 दिन पूर्व मजदूरी करने नजदीक के गांव गये थे। घर न लौटने पर सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गई थी लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया था। बुधवार की सुबह उनका शव राहगीरों ने धारा नदी सब्जी के खेत में पड़ा देखा। प्रभारी निरीक्ष...