संवाददाता, जून 28 -- यूपी के अमरोहा में पुलिस का रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है। जहांमुकदमे में धारा कम करने के नाम पर दारोगा ने 10000 रुपये की रिश्वत वसूली। छह हजार रुपये नगद व चार हजार रुपये अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके बावजूद भी धारा कम नहीं हुईं तो आरोपी के भाई ने दारोगा से रुपये लौटने को कहा। आरोप है कि दारोगा उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। एसपी अमित कुमार आनंद के आदेश पर सीओ दीप कुमार पंत ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव झुंडी खादर निवासी तेजपाल पुत्र महावीर सिंह का कहना है कि कुछ समय पूर्व उसके भाई वीरपाल के खिलाफ थाना सैदनगली में चोरी संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की विवेचना हलके पर तैनात दारोगा कर रहा था। वह दारोगा से मिला तो उसने भरोसा दिया कि अगर उसे दस हजार रुप...