मुजफ्फर नगर, जून 20 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के कितास गांव में बाग से घर वापस लौटते समय दो युवकों पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया। घायल को उपचार के लिए बुढाना अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत के चलते एक युवक को रेफर कर दिया गया। घटना की दी गई तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज किया है। गांव कितास निवासी नरेन्द्र पुत्र इशम सिंह ने बताया कि उसका बेटा अभय व भांजा अतुल पुत्र अनिल तोमर करीब आठ बजे बाग से घर वापस लौट रहे थे। घर पहुंचे तो गांव निवासी दीपक पुत्र वेदू, रवि पुत्र वेदू,काला पुत्र मोहनपाल, पिंकी पुत्र नत्थू लाठीडंडे लेकर घर पहुंच गएं। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से हमलावरों ने धारधार हथियार से बेटे के सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जान से मार...