बागपत, अगस्त 5 -- बालैनी क्षेत्र के हबीबपुर नंगला गांव में मामूली कहासुनी के बाद मां बेटे पर धारधार हथियारों से हमला कर घायल किया।पीड़ित की तहरीर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्षेत्र के हबीबपुर नंगला निवासी तेजवीर अपने खेतों पर काम कर रहा था वहां उसको लखन सिंह ने गाली दे दी। जिसके बाद तेजवीर अपनी मां राजवती को लेकर लखन सिंह के घर गया और उसके परिजनों से इसकी शिकायत की। जिसके बाद उसके परिजनों ने दोनो मां-बेटों पर धारधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। मौके पर आए आस-पड़ोस के लोगो ने दोनो घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर लखन सिंह, जयसिंह, आजाद और शिवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...