मोतिहारी, जुलाई 8 -- तेतरिया/ मेहसी,निसं। मेहसी थाना क्षेत्र के कनकटी बाजार पर पूर्व के विवाद को लेकर रविवार की शाम धारदार हथियार से हुए हमले में अमवा गांव के रामेश्वर राय के पुत्र अजय कुमार यादव की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना में चचेरा भाई नवल किशोर राय (52)भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। नवल किशोर राय का इलाज पटना एम्स में चल रहा है। जबकि दुसरे पक्ष के अमवा निवासी हामीद अंसारी जख्मी हो गया, जिसका इलाज मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। घटना की खबर मिलते ही बेतिया डीआईजी हर किशोर राय, डीएम सौरभ जेरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, सहित चकिया, मोतिहारी मुख्यालय, अरेराज, पकड़ीदयाल डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर घटना काजायजा लिया। मृतक के भाई धनंजय कुमार यादव से पूछताछ की। धनंजय कुमार यादव ने बताया कि मोहर्रम मे...